गंगापार, सितम्बर 9 -- घूरपुर, संवाददाता। प्रयागराज से वाया घूरपुर जाने वाली प्रयागराज रीवा हाईवे के मध्य घूरपुर के आसपास कई जगहों पर बनी सीसी रोड के मध्य चार से छह इंच का लंबी दरार आ गई है। इसमें रफ्तार से शहर की ओर जा रहे बाइक सवार आए दिन फंसकर गिर जाते हैं। सबसे बुरा हाल घूरपुर से वापसी वाले मार्ग पर इरादतगंज ओवरब्रिज को पार करने के बाद दिखता है। यहां तो दिन में दो चार घटनाएं सड़क की दरार बाइक की पहिया फंसकर गिरने की होती ही रहती है। इस समस्या को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों ने कई बार एनएचआई से भी की लेकिन आज तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। घूरपुर के पहले बादलगंज के सामने से बने हाईवे पर इरादतगंज ओवरब्रिज की (सीसी रोड) दोनों पटरियों के मध्य में पड़ने वाले जोड़ की दूरी चार से पांच इंच तक की हो गई है। घटनाएं जब होती है या तो बाइक सवार ...