रीवा, जुलाई 17 -- रीवा जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश से के चलते नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बारिश के चलते एक बार फिर कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोगों के घरों में पानी भर गया है। जोरदार बारिश के चलते एक बार फिर लोगों को डर सता रहा है। भारी बारिश के चलते छात्रावास में फंसे छात्रों और एक घर में फंसे 3 लोगों को रेस्क्यू कर SDRF की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। रीवा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और लोगों के घरों में जलभराव हो गया है। लोग काफी परेशान है। हालांकि स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन,नगर निगम, एसडीआरईएफ की टीमें अलर्ट पर है। बाणसागर डैम के आठ गेट खोले जाने से बीहर और बिछिया नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।...