जामताड़ा, मार्च 9 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा की छात्राओं के द्वारा मोहड़ा गांव में किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। रीवा कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम के आखिरी दिन तिलका मांझी महाविद्यालय की विद्यार्थियों द्वारा मोहरा गांव स्थित सड़क पर फूलों से गांव का नक्शा तैयार किया। इसके अलावा किसानों को फूलों की खेती के बारे में भी जागरूक किया। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा तथा जामताड़ा के वैज्ञानिकों ने भी वहां मौजूद किसानों से तथा विद्यार्थियों से बातचीत किया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की साथी लड़कियों द्वारा तैयार किए गए नक्शा की सराहना की। इस दौरान अदिति कुमारी,आइवी दत्ता,प्रीति कुजूर, शिखा शेली मुर्मू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...