रीवा, जुलाई 12 -- मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्थित एयरपोर्ट की हकीकत पहली ही बारिश में सामने आ गई। बीती रात हुई भारी बारिश में एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल भरभराकर गिर गई, जिससे एयरपोर्ट परिसर में पानी भर गया। हैरानी की बात यह है कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन महज 9 महीने पहले, 20 अक्टूबर 2024 को किया गया था। यह प्रदेश का छठा एयरपोर्ट है, जिसका लोकार्पण खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया था। निर्माण के समय से ही इस परियोजना की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं और अब पहली ही बरसात में सुरक्षा दीवार का ढह जाना उन शंकाओं को पुख्ता करता है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब रीवा, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का गृह जिला है। ऐसे में एयरपोर्ट परिसर में पानी भरना और दीवार का ढहना...