अयोध्या, दिसम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। मध्य प्रदेश के रीवा से दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं के बोलेरो की ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने टक्कर हो गई। पूरा कलन्दर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास भोर में चार बजकर 51 मिनट पर हुई दुर्घटना में बोलेरो सवार सभी ग्यारह श्रद्धालु घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह चालक की नींद है। ड्राइवर को छोड़कर सभी मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया। यहां तैनात चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रुप से घायल चार को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि चार घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर चीनी मिल में गन्ना उताकर वापस लौट रहा था। पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे...