मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- रील बनाने का जुनून जानलेवा साबित हो रहा है। जान जोखिन में डालकर रील बना रहे दो युवक गंग नहर के गहरे पानी में फंस गये। जिसमें से एक युवक तैरते हुए किसी तरह बाहर निकल आया जबकि दूसरे युवक का अता पता नहीं चल पाया। गोताखोरों ने दूसरे युवक के तलाश शुरू कर दी है। उधर युवक के गंग नहर में डूबने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कस्बा पुरकाजी से एक बारात छपार थाना क्षेत्र के बसेडा निवासी याकूब पठान के घर पर आई थी। पुरकाजी निवासी अल्बख्श उर्फ बादशाह 16 वर्ष पुत्र जान आलम और शाहवेज़ पुत्र शाह ज़फर निवासी देवबंद भी बारात में शामिल होने के लिए आए हुए थे। सोमवार दोपहर दोनों युवक तीन- चार बारातियों और आधा दर्जन गांव के युवकों के साथ रील बनाने के लिए भोपा थाना क्षेत्र की निरगाजनी गंग नहर झाल पर पहुंच गए। रील बनाने के दौरान अलबक्श...