हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित एक इंटर कालेज की दो छात्राओं को परिजन ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने पर डाट लगाकर पढ़ाई पर ध्यान देने के कहा तो छात्राएं बिना बताए घर से चली गई। दोनों छात्रों के परिजन ने उनके मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोनों को बरामद कर परिजन को सौंप दिया। परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर रोड स्थित एक इंटर कालेज में दो छात्राएं कक्षा आठ में पढ़ती हैं। दोनों इंस्टाग्राम पर रील बनाती हैं। परिजन को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहते हुए रील बनाने से मना कर दिया। 11 सितंबर को दोनों छात्राएं घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन दोपहर बाद तक वापस नहीं आ...