हल्द्वानी, फरवरी 24 -- नैनीताल पुलिस के सिपाही, थाना प्रभारियों और अफसरों की रील वायरल मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई रील बनाने वाले युवक पर हुई है। उसे घंटों कोतवाली में बिठाया गया, पूछताछ की गई। बाद में लिखित माफीनामा लेने के बाद युवक का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस के अफसर और कर्मियों को भी तलब किया गया है। करीब चार-पांच दिन पहले नैनीताल पुलिस के सिपाहियों, एसओजी, थानाध्यक्ष और एक राजपत्रित अधिकारी की हल्द्वानी निवासी युवक के इंस्टाग्राम एकाउंट पर रील वायरल हुई थी। जिसमें एसओजी, थाना प्रभारी, सिपाहियों, दरोगा और जिले के एक बड़े अफसर युवक की सैलून शॉप से सुर्खियों में रहे। यहां एक थाना प्रभारी केन से कोल्ड ड्रिंक्स का मजा लेते दिखे तो एक दरोगा कुर्सी पर घूमते हुए कॉफी का स्वाद ले रहे थे। इनके...