पीलीभीत, अप्रैल 6 -- पूरनपुर। रेलवे स्टेशन पर रील बनाए जाने दौरान हुए हादसे के बाद जीआरपी ने अब सख्ती शुरु कर दी है। स्टेशन पर अनावश्यक घूमने वालों और वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। ऐसे किसी भी व्यक्ति के दिखाई देने पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए है। बताते दें कि रील बनाने वाले युवक रिहान को दिल्ली का दिल्ली में उपचार चल रहा है। शनिवार को एक युवक रील बनाने के लिए रेलवे स्टेशन लाइन नंबर दो पर खाली खड़े रैक के वैगन पर चढ़ गया था। रैक के ऊपर से गुजरी ओएचई लाइन से छूने पर वह बुरी तरह से झुलस गया था। इस घटना के बाद अधिकारियों से मिले निर्देश पर जीआरपी चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सख्ती शुरु कर दी है। ट्रेन न होने की स्थित में परिसर में घूमने वालों को बाहर खदेड़ा जा रहा है। यही नहीं सख्त हिदायत भी दी जा रही है। ऐसे लोगों स...