मधुबनी, अगस्त 2 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के भैरवस्थान थाना अंतर्गत काको गांव में इंटर के दो छात्र चंद्रकांत और सूरज पिस्टल लेकर रील बना रहे थे, तभी उससे गोली चल गई और चंद्रकांत (18) घायल हो गया। घायल छात्र का इलाज मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उसके गाल में लगी गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है। घायल चंद्रकांत के पिता दरभंगा जिले के भालपट्टी ओपी के नैनाघाट निवासी राम बाबू साह के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। घटना शुक्रवार की है। पुलिस ने आरोपी सूरज प्रताप सिंह (20) को गिरफ्तार कर लिया है। सूरज काको गांव के ब्रह्मदेव सिंह का पुत्र और संतनगर प्लस टू स्कूल में 12 वीं का छात्र है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस हिरासत में पूछ...