मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुंगौली मस्जिद चौक के पास शुक्रवार की दोपहर रील बनाने में दो बाइक भिड़ गई। इसी बीच सामने से आ रही साइकिल से दोनों बाइक टकरा गई, जिसमें साइकिल सवार गोपीनाथपुर दोकड़ा निवासी सरीखन साह के पुत्र अखिलेश कुमार (35) की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार चार लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी शहर के पताही इलाके के बताये जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में रील बनाते हुए मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइक आपस में टकरा गई। उसके बाद सामने से आ रही साइकिल चपेट में आ गई, जिसमें अखिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं, पुलि...