कौशाम्बी, जुलाई 29 -- दोआबा में रील बनाने की लत अब संघर्ष तक पहुंचने लगी है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के टिकरा पनारा गोपालपुर गांव निवासी एक महिला की रील बनाने को लेकर हुए विवाद में पिटाई की गई। उसके पति को भी पीटा गया। देवर की हत्या का प्रयास किया गया। मामले की शिकायत पर सगे भाइयों समेत छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। टिकरा पनारा गोपालपुर निवासी सबीना बानो ने बताया कि 26 जुलाई की शाम बारिश हो रही थी। मौसम सुहाना देखकर उसके बच्चे मोबाइल से रील (वीडियो) बनाने लगे। तभी पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सबीना की पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पति शमीम अहमद को भी पीटा। देवर नसीम को लाठी-डंडे से पीटा गया, जिससे बेहोश होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। पीड़िता ने पुलिस को तहरी...