बिजनौर, अगस्त 10 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुदफ्फरा में रील बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली के गांव निवासी अभिषेक पुत्र छोटे और सूरज पुत्र गजेन्द्र पड़ोसी हैं। करीब आठ दिन पहले अभिषेक, सूरज के घर के पास सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। शुक्रवार रात करीब 10 बजे फिर से विवाद हुआ। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद सूरज अपने परिजनों के साथ अभिषेक के घर पहुंच गया और हमला कर दिया। हमले में अभिषेक, उसका भाई रजत और मुकेश घायल हो गए। परिजनों ने तीनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर ...