नोएडा, जून 2 -- दनकौर, संवाददाता। पुलिस ने रील बनाने के लिए पुलिस के बैरिकेड को कार में रस्सी से बांधकर घसीटने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुआ। इसके बाद कार्रवाई की गई। वायरल वीडियो यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के नजदीक का है। एक व्यक्ति ने एक्स पर वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि कैसे कुछ लोग पुलिस को खुली चेतावनी दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनको सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान निशांत, सौरभ निवासी हबीबपुर और आर्यकेत निवासी चौगानपुर के रूप में हुई। तीनों गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र है। वायरल वीडियो फरवरी का बताया जा रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने रस्सी से बांधकर ...