हरदोई, मार्च 1 -- यूपी के हरदोई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो किशोरों ने रील बनाने के चक्कर में ट्रेन के सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लखनऊ-बरेली रेलवे लाइन पर पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे लोहे का बोल्ट और पत्थर रख दिया। इनके ऊपर से दून एक्सप्रेस जब गुजर गई तो दोनों किशोर चपटा हुए बोल्ट की फोटो खींचकर रील बनाने लगे। इस बीच चालक ने कुछ आगे जाकर ट्रेन रोक दी। गार्ड ने मौके से दोनों किशोरों को पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया। उधर, घटना की सूचना पर आरपीएफ और कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। फील्ड यूनिट टीम ने भी फिंगर प्रिंट जुटाए। ट्रैक और पहिये में हल्के स्क्रेच मिले हैं। इस बीच दून एक्सप्रेस करीब आधा घंटे तक खड़ी रही। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि दोनों किशोरों से ...