धनबाद, अक्टूबर 4 -- भौंरा, प्रतिनिधि रील बनाने के चक्कर में युवा पीढ़ी जान जोखिम में डाल रही है। बुधवार की रात करीब 9 बजे सुदामडीह थाना क्षेत्र के नगीना बाजार मोहलबनी निवासी बीसीसीएलकर्मी जोखन पासवान का इकलौता पुत्र जीत पासवान (15 वर्ष) भी अपनी जान गवां बैठा। हादसे में जीत के मौसेरे भाई साहिल कुमार का भी पैर टूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरी कॉलोनी में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार जीत और उसका मौसेरा भाई साहिल अपने चार-पांच दोस्तों के साथ दुर्गापूजा का मेला घूमने के लिए धनबाद मोहलबनी स्थित घर से शाम करीब 5 बजे निकले थे। इसी दौरान मेला देखते और घूमते हुए जीत, साहिल व उसके दोस्त धनबाद स्टेशन की दक्षिणी छोर के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर पहुंच गए। वहां रखे रेलवे के पुराने लोहे की स्लीपर पर चढ़ कर सेल्फी व रील बनाने के तैयारी करने लगे। तभी...