गोपालगंज, जून 30 -- - दोस्त के साथ बना रहा था मोबाइल रील, हादसे के बाद तलाश में जुटे ग्रामीण व गोताखोर -देर शाम तक नहीं चल सका है पता,एसडीआरएफ की टीम को तलाशी के लिए दी गई सूचना गोपालगंज, हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव में सारण नहर के रेलवे पुल पर सोमवार की दोपहर एक युवक रील बनाते समय पैर फिसलने से तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है। शाम तक लापता युवक का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के छपिया वार्ड संख्या 24 निवासी नौशाद अली का 18 वर्षीय पुत्र शाहबाज आलम अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए तुरकहां गया था। दोनों युवक रेल पुल के पास सारण नहर किनारे खड़े होकर मोबाइल से रील बना रहे थे। इस दौरान श...