हापुड़, दिसम्बर 20 -- रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की चिंता नहीं कर रहे हैं। एक के बाद एक खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक युवक रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के साथ साथ दौड़ लगा रहा है और रेलवे लाइन पर एक्ससाइज कर रहा है। दूसरे वीडियो में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर के ओवर ब्रिज से लटक कर एक्ससाइज करता दिख रहा है। इस वीडियो को देख लोगों को दिल दहल गया क्योंकि एक छोटी से गलती जानलेवा शामिल हो सका है। हालांकि हिन्दुस्तान इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरपीएफ के अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक अपनी जान जोखिम में डालते हुए रेलवे ट्रेक पर दूसरे ट्रेक पर जा रही ट्...