शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रील बनाने के लिए बहादुरपुरा का 21 वर्षीय बिजलेस उर्फ भूरा बुधवार को लोधीपुर पुल से खन्नौत नदी में कूद गया था। युवक के नदी में कूदने की घटना को 12 वर्षीय बच्चा मिर्ची मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा था। गुरुवार को हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक पहली छलांग में तो तैरकर नदी से बाहर निकल आया, लेकिन दोबारा कूदने पर बाहर नहीं निकल सका। 24 घंटे बाद भी फ्लड पीएसी टीम और स्थानीय गोताखोरों की टीम नदी में डूबे युवक का पता नहीं लगा सकी। बुधवार को भूरा मोहल्ले के मिर्ची को साथ लेकर लोधीपुर पुल पर पहुंचा था। वहां वीडियो शूट करवा रहा था। बिजलेस पहली बार पुल से कूदने के बाद किनारे पर आया गया था। रील बनाने के लिए युवक ने दोबारा नदी में छलांग लगाई औऱ काफ़ी दूर तक तैरता हुआ चला गया। गहराई में जाने की ...