शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- तिलहर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान बाढ़ के तेज बहाव में बह गए दो दोस्तों के शव बरामद हो गए हैं। शनिवार को घुसवारी गांव के श्रीपाल कश्यप का बेटा कमल कश्यप और श्री राम का बेटा रिंकू अपने तीन अन्य साथियों के साथ सुभाष नगर रोड किनारे गर्रा नदी के बाढ़ के पानी में नहाने आए थे। मौजूद लोगों के अनुसार, पांचों दोस्त काफी देर तक नहाए और इसके बाद सोशल मीडिया पर रील बनाने लगे। इसी दौरान कमल और रिंकू पानी के तेज बहाव में सड़क किनारे बने गड्ढे में बह गए और डूब गए। सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीएसी के गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को बच्चों की तलाश के लिए लगाया गया। रविवार की देर रात तक खोजबीन में सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दोपहर बाद बच्च...