संवाददाता, अगस्त 28 -- यूपी के बदायूं में इस्लामनगर के युवक ने अपने ही घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फारेंसिक टीम ने घटना से संबधित तथ्य जुटाए हैं। बताया गया कि युवक गुरुग्राम से पत्नी को समझाने के लिए आया था। युवक के भाई ने कहा कि भाभी रील बनाती थी जिसे रोकने युवक बदायूं आया था लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी तो आत्महत्या कर ली। मामला थाना व कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला काजी टोला का है। यहां के रहने वाले 35 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र जगदीश ने अपने ही घर में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़े चले आए और शव देखते ही कोहराम मच गया। पड़ोसियों की भीड़ जुटने लगी। सूचना ...