मथुरा, जून 28 -- प्रेमी के साथ घर से भागकर आई प्रेमिका को रील के चस्का ने पकड़वा दिया। वृंदावन आकर रह रहे जोड़े ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली तो पुलिस को उनकी लोकेशन की जानकारी मिल गई और दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। टूंडला की रहने वाली 18 वर्षीय युवती 21 जून को घर से बाजार जाने के बहाने निकली और फिरोजाबाद निवासी 20 वर्षीय ओमवीर के साथ भागकर वृंदावन आ गई थी। जब युवती घर नहीं लौटी तो युवती के परिजनों ने फिरोजाबाद थाना में युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इधर प्रेमी युगल यहां आकर गौरा नगर कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर रहने लगे। उधर पुलिस इनकी तलााश कर रही थी। बताया गया कि दोनों ने मंदिरों पर दर्शन करने के दौरान वीडियो रील बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी, जोकि टूंडला पुलिस तक पहुंच गई। वीडियो रील से पुलिस को पता लग...