बहराइच, जुलाई 25 -- नवाबगंज। थाने के नवाबगंज कस्बे के बक्शी गांव रोड निवासनी छेदाना उर्फ समीम बानो (40) पुत्री मुजफ्फर जो तीन बच्चों की मां है। गुरुवार शाम को मटेरा बाजार की तरफ रील बनाने के लिए गई थी। रील बनाकर वापस नवाबगंज कस्बे के चौगड़़वा गांव निवासी शब्बीर की हीरो मोपेड पर पीछे बैठकर नवाबगंज, शंकरपुर मार्ग पर नवाबगंज के लिए आ रही थी । रास्ते में श्रावस्ती जनपद के हरदत्तनगर गिंरट थाने के बेगमपुर के पास सड़क किनारे बने मदरसे के करीब गिट्टी के देर में बाईक फंस जाने के कारण मोपेड के पीछे बैठी महिला गिरकर घायल हो गई । उसे इलाज के लिए नवाबगंज में निजी चिकित्सक के पास लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पाकर मृतका के परिजन उसे घर ले गए। एसएचओ रमाशंकर यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक महिला जिस...