ग्वालियर, सितम्बर 16 -- ग्वालियर में रियलिटी शो बिग बॉस में पहुंचकर सुर्खियां बटोर रहीं तान्या मित्तल एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार चर्चा की वजह है उनका भाई। तान्या मित्तल के भाई अमितेश पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी को तान्या मित्तल के ऊपर फनी रील बनाने पर धमकियां दी है। इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने आरोप लगाया कि तान्या के भाई बाउंसर लेकर उनके घर पहुंचे और जान से मारने तक की धमकी दे डाली। तान्या मित्तल बिग बॉस शो में अपने आलीशान घर और अपने बॉडीगार्ड की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं। लोग उनके घर से लेकर उनके बॉडीगार्ड के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। रियलिटी टेस्ट करने के लिए उनके घर और उनके बॉडीगार्ड के पास पहुंच रहे विश्वम पंजवानी उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने तानिया मित्तल के बारे में जानने का प्रय...