अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर रील डालकर बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी कर दी। इसके विरोध में भाजपा नेता संजू बजाज ने थाना बन्नादेवी में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। नगला मसानी निवासी भाजपा के महानगर मंत्री संजू बजाज ने तहरीर में कहा है कि बाबा बागेश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कुछ दिनों से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर पद यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें हिंदू समाज के लाखों लोग उनके साथ चल रहे हैं। शुक्रवार को नगला कलार निवासी प्रदीप नामक युवक द्वारा बागेश्वर बाबा को हाथ जोड़कर अथवा नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण को बंदूकों के साथ फोटो लगाकर आपत्तिजनक गाने पर वीडियो बनाकर वायरल की जा रही है। आरोपी ने हिंदू धर्म के दो समाज को बांटकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इससे ...