बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- रील नहीं रियल जिंदगी से जुड़े आज की युवा पीढ़ी डिजिटल होते जमाने में साहित्य से युवाओं को जोड़ने की जरूरत नवोत्साह साहित्य संगम की मासिक गोष्ठी में साहित्य के विकास पर हुई चर्चा फोटो : साहित्य संगम : बिहारशरीफ सोहसराय में रविवार को नवोत्साह साहित्य संगम की मासिक गोष्ठी में शामिल जिलाध्यक्ष डॉ. प्रणय कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आज की युवा पीढ़ी पूरी तरह से डिजिटल दौर में डुबती जा रही है। इसका असर है कि लोग रील में खुद को ढालते जा रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी को रील नहीं रियल जिंदगी से जुड़ने की आवश्यकता है। डिजिटल होते जमाने में साहित्य से युवाओं को जोड़ने की आवश्यकता है। कभी भी साहित्य का कोई जगह नहीं ले सकता है। साहित्य ही हमारे समाज के विकास का आधार है। आने वाले समय में यही साहित्य भविष्य की पीढ़ियों को आज की स्...