गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर में फॉरेस्ट क्लब में रील बनाने गई 17 वर्षीय यूट्यूबर से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्लॉगर ने रात में उसके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर बेहोश होने पर वारदात की। ब्लागर के साथ वारदात के समय दो अन्य युवक भी थे। एक को नामजद किया गया है। जबकि दूसरे की पहचान नहीं की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित मधुकर सिंह को जेल भिजवा दिया है। वारदात के बाद से किशोरी अब तक सदमे में है। बेटी की हालत देख परिवार वाले परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक, सूरजकुंड के पास रहने वाली पीड़िता किशोरी के पिता ने खोराबार थाने में 19 जून को केस दर्ज कराया था। तहरीर के अनुसार उसकी 17 वर्षीय बेटी रील्स बनाने की शौकीन है। 12 जून की शाम 6 बजे के करीब वीडियो ब्लॉगर राप्तीनगर निवासी मधुकर सिंह के साथ वह फॉरेस्ट क्...