संतकबीरनगर, अप्रैल 14 -- कांटे, हरिकृष्ण गुप्ता। टेमा रहमत के रहने वाले ऑटो चालक हेदायतुल्ला उर्फ शेरू की हत्या से एक दिन पूर्व आरोपी अनुज चौहान उर्फ शिवा चौहान ने रील बनाई थी। आरोपी ने रील में गीत गाया कि मेरे अपने ही लोगों ने मेरा दर्द न समझा...। उस रील में पीछे ऑटो चालक हेदायतुल्लाह भी दिख रहा है। लोग यही कह रहे हैं कि यदि आरोपी के भाव को ऑटो चालक समझ कर उसके बुलाने पर न जाता तो शायद घटना न घटती। एसओ रजनीश राय बताते है कि हत्यारोपी अनुज चौहान उर्फ शिवा चौहान यूट्यूबर था। वह रील बनाने में काफी माहिर था। हत्यारोपी से दोस्ती के बाद मृतक ऑटो चालक हेदायतुल्ला उर्फ शेरू भी रील बनाने का शौकीन हो गया था। रील बनाने के बहाने ही हत्यारोपी ऑटो चालक को बुलाया था और उसका कत्ल आसानी से कर दिया था। हत्यारोपी को पता था कि यदि यहां रहा तो पुलिस उसे आसान...