पटना, जून 27 -- पटना का कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल स्टंटबाज बाइकर्स का अड्डा बन गया है। जहां रील बनाने के चक्कर में बाइकर्स जानलेवा स्टंट कर रहे हैं। इस दौरान कई बार भीषण हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। हाल ही में हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो भी हो गई थी। बावजूद इसके स्टंटबाजों का शौक खत्म होते नहीं दिख रहा है। इन दिनों लहरियारट बाइकर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक पर बाइक पर खड़े होकर वीडियो बनवा रहा है। वहीं दूसरा बाइकर लहरियाकट स्टाइल में बाइक चला रहा है। दोनों बाइक सवार ना हो हेलमेट लगाए हैं, और ना ही सड़क नियमों का कोई पालन करते दिख रहे हैं। यही नहीं बाइकर्स के अलावा एक पिकअप चालक भी दो पहियों पर गाड़ी को नचाते हुए नजर आ रहा है। जिसका वीडियो सोशव मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की...