लखनऊ, जनवरी 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पर्यटन विभाग द्वारा राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन उपलब्धियों और वैश्विक पहचान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 'राष्ट्रीय पर्यटन दिवस' (25 जनवरी) के अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी 30 सेकंड की रील, कविता अथवा वॉटर कलर पेंटिंग के माध्यम से अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं। इसे 'जेन जी' को यूपी पर्यटन से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई है कि वे उत्तर प्रदेश की मान्यता प्राप्त उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण स्थलों से प्रेरणा लेते हुए अपनी रचना प्रस्तुत करें। प्रतियोगिता में केवल वही प्रविष्टियां मान्य होंगी, जो सूचीबद्ध 8 मुख्य बिंदुओं से प्रेरित होंगी। चयनित विजेताओं को उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा आयोजित...