कोडरमा, अगस्त 9 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा प्रखंड के चौराही स्थित जंगल के पास रील्स बनाने के दौरान युवक-युवतियों की टीम पर मधुक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये। इसमें दो युवक अयूब अंसारी (पिता अनुल मियां) व सूरज कुमार (प्रदीप पंडित) को झुमरी तिलैया स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के बाद छोड़ दिया गया। घटना गुरुवार देर शाम की बतायी है। इस संबंध में अयूब अंसारी ने बताया कि टीम में चार लोग थे। सभी फैमिली फनी वीडियो बनाते हैं और इसी सिलसिले में वे चौराही स्थित जंगल के पास गये थे। वीडियो शूट के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया गया। दो युवती को तो किसी तरह वहां से बचाकर निकाल लिया गया, जबकि वे स्वयं और एक अन्य साथी सूरज कुमार को मधुमक्खियों ने काट कर जख्मी कर दिया। इसके बाद वे सभी वहां से किसी तरह निकले और भोंडो स्...