मुजफ्फरपुर, मई 9 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के छोटा खुर्शेदा गांव में शुक्रवार को रील्स बनाने से गुस्साए पट्टीदारों ने मां और दो बेटियों की पिटाई कर दी। परिजनों की मदद से गुड़िया देवी (45), काजल कुमारी (18), निमी कुमारी (14) को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस ने बताया कि रील्स बनाने में मां व दो बेटियों के साथ मारपीट की गई है। छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...