मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में तैनात एक ट्रैफिक दारोगा की वर्दी में भोजपुरी गाने वाली रील्स तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की कीड़ी कीड़ी हो रही है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो में यातायात थाना के दारोगा मॉर्गन कुमार एलएस कॉलेज परिसर में गाड़ी में बैठकर भोजपुरी गाने पर रील्स बनाकर मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, दारोगा ने मोर्यन कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना साधारण वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। किसी ने वहां से डाउनलोड करने के बाद भोजपुरी गाने के साथ एडिट कर उसे वायरल कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...