नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए अब हर कोई वीडियो बनाना चाहता है। सोशल मीडिया के अलावा किसी ब्रैंड प्रमोशन के लिए या फिर अपने क्रिएटिव आइडियाज को दुनिया के सामने लाने के लिए, ढेरों वीडियोज बनाए जा रहे हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक नया और बेहद आसान वीडियो क्रिएशन ऐप Meta की ओर से Edits नाम से लॉन्च किया गया है। Edits ऐप खासकर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने फोन पर सिंपल, सरल और प्रोफेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं। इस ऐप में सभी जरूरी टूल्स एक ही जगह पर मिल जाते हैं, ताकि यूजर बिना किसी परेशानी के अपने आइडियाज को वीडियो में बदल सकें। अभी यह सिर्फ शुरुआत है- भविष्य में यूजर्स के फीडबैक के आधार पर इसमें और भी नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। यह भी पढ़ें- Meta से अलग होंगे Instagram और WhatsApp? लग सकता है सबसे ...