समस्तीपुर, अक्टूबर 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर चल रहे रील्स के ट्रेंड पर बड़ी बात कही। पीएम ने इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बताया। बिहार के समस्तीपुर में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही इंटरनेट आम आदमी तक सुलभ हो पाया। आज 1 जीबी डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। इसलिए युवा इंटरनेट पर क्रिएटिविटी दिखाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। यहां कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने समस्तीपुर में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने बिहार और केंद्र की एनडीए सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही उन्होंने लालू एवं तेजस्वी य...