नोएडा, अक्टूबर 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं में कमी लाने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार को एक अनोखी पहल शुरू की है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी चिट्ठी, पोस्टर और इंस्टाग्राम रील्स के जरिये लोगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए पुलिस की ओर से साइबर जागरुकता माह में साइबर चैलेंज जीबीएन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित ज्ञान प्रदान करना और उनकी सतर्कता को प्रोत्साहित करना है। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल बताया कि प्रतियोगिता की कुल तीन श्रेणी रखी गई है। पहली पोस्टर, दूसरी रील्स और लघु फिल्में और तीसरी ▶️दादा-दादी / नाना-नानी को पत्र (केवल छात्रों के लिए) हैं। प्रतिभागी साइबर जागरूकता से संबंधित किसी भी ...