भवाली, जून 10 -- कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को डीएम वंदना सिंह ने मंदिर समिति व संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें यातायात, पार्किंग, शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या पूर्व वर्षों की तुलना में अधिक होने की संभावना है। भीड़ की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने को निर्देश दिए हैं। 15 जून को मंदिर परिसर व रास्ते में रील वीडियो या फोटो खींचने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि भीड़ के कारण कोई अव्यवस्था न हो। नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। भारी भीड़ के कारण 15 जून को श्रद्धालु प्रसाद नहीं ले पाते थे। इस बार 16, 17 और 18 जून को भी मंदिर समिति की ओर से मालपुए प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे। भंडारे के लिए सड़कों पर ...