गुरुग्राम, जुलाई 11 -- 25 साल की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी और कोच राधिका यादव की गुरुवार की हत्या कर दी गई। आरोप है कि राधिका के पिता ने ही पीछे से बेटी पर निशाना साधते हुए पांच गोलियां दागीं, जिनमें से तीन ने बेटी के जिस्म को भेद दिया। मां के जन्मदिन पर किचन में कुछ पका रही राधिका की पिता ने आखिर क्यों इस तरह जान ले ली? इस सवाल के जवाब में अभी तीन तरह की थ्योरी सामने आई है, लेकिन तीनों पर सवाल भी उठ रहे हैं। राधिका यादव के पिता दीपक यादव और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के आधार पर पुलिस वारदात की वजह तलाशने में जुटी है।थ्योरी-1 तानों से तंग आकर बेटी को मार डाला बेटी की हत्या के बाद गिरफ्तार किए गए 49 साल के दीपक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने बेटी को टेनिस अकैडमी बंद करने को कहा, जिसके लिए वह तैयार नहीं थी। पुलिस अधिकारियों के मु...