नई दिल्ली, जुलाई 9 -- कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहीं रीम शेख की दोस्त जन्नत जुबैर हाल ही में प्राइम वीडियो के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में गई थीं। जन्नत को द ट्रेटर्स में खूब पसंद किया गया है। अब उनकी दोस्त रीम ने इस शो में हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही, रीम ने ये भी बताया क्यों वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। रीम ने कहा कि अगर वो बिग बॉस में जाएंगी तो बिग बॉस वाले उन्हें खुद बाहर निकाल देंगे या वो उन्हें फिनाले तक ले जाएंगे।द ट्रेटर्स के बारे में हिस्सा लेने चाहेंगी रीम हिंदी रश के साथ बातचीत में रीम शेख ने बताया कि उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो का द ट्रेटर्स देखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जन्नत की वजह से द ट्रेटर्स देखना शुरू किया था, लेकिन बाद में उन्हें शो में दिलचस्पी आने लगी। रीम से पूछा गया कि अ...