नवादा, जून 3 -- नवादा/हिसुआ, हिप्र/संसू रीमा हत्याकांड पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन कर रह गयी है। शादीशुदा और दो बच्चों का बाप होने के बाद भी दोनों के बीच तीन वर्षों से प्रेम-संबंध थे, फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि गांव से निकलने के पांच दिनों के भीतर ही प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। यह सवाल न सिर्फ लोगों को परेशान कर रहा है बल्कि पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। हिसुआ पुलिस की कस्टडी में तीन दिनों तक रहने के बाद भी हत्यारोपित आशिक ने इस बारे में मुंह नहीं खोला। न तो उसने हिसुआ पुलिस को कुछ बताया और न ही बंगलुरु पुलिस को। दोनों ही राज्यों की पुलिस ने अपने-अपने तरीके से इस बीच उससे पूछताछ की। अलबत्ता उस पर सख्ती नहीं की गयी। क्योंकि उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तीन दिनों की यात्रा पर बंगलुरु जाना था। पुलिस का मानना है कि वहां जाने के बाद ही अब...