नवादा, जून 1 -- नवादा/हिसुआ, हिप्र/निसं नवादा की हिसुआ पुलिस ने रीमा अपहरण व हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शव की पहचान होने के 24 घंटे में तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से रीमा के हत्यारोपित आशिक समेत सात आरोपितों को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपित आशिक ने बड़ी बेरहमी से 16 वर्षीया रीमा की गला दबाकर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद उसने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उसने अपने फूफा व फुआ तथा दोस्तों की मदद से हत्या के बाद रीमा के शव को रेलवे ट्रैक के किनारे ठिकाने लगाया और वहां से भाग निकले। शव मिलने व शिनाख्त होने के बाद हिसुआ पुलिस एक्शन में आयी और आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी। छापेमारी में हिसुआ एसएचओ अनिल ...