बाराबंकी, अगस्त 24 -- सतरिख (बाराबंकी)। ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में सरकारी धन के दुरुपयोग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्ट्रीट लाइट खरीद में सादा बिल वाउचर अपलोड करके 92 हजार 400 का भुगतान शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम कराने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था, कि इसी पंचायत में दो और बड़े घपले सामने आ गये हैं। विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में निसार के घर के पास लगे सरकारी हैंडपंप के रीबोर के नाम पर पोर्टल पर सादे कागज को ही फर्जी बिल वाउचर दिखाकर अपलोड कर दिया गया। उसके बाद ग्राम निधि से 37 हजार 325 का भुगतान किसी राहुल पेंट एंड हार्डवेयर के नाम कर दिया गया। ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद यादव व सचिव के हस्ताक्षर से यह भुगतान हुआ है। इतना ही नहीं पंचायत में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर भी बिल वाउचर की जगह सादे पेपर को पोर्टल पर ...