गंगापार, मार्च 3 -- धीरे-धीरे गर्मी ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ संसाधन के अभाव में कुछ लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। बताते चलें कि विकासखंड मेजा के खीरी थाना अंतर्गत न्याय पंचायत सुजनी, पिपरांव व खूंटा के कई गांवों कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, बड्डिहा, माझियारी, सुजनी, दिघलो, जोरा ,बहेरा, सिंहपुर, धनेष्ठा, घोरी, करह, मोजरा, पटेहरा, ककराही, गड़ेरिया, पिपरांव, आदि गांवों के हैंडपंप रीबोर और मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हैं। वहीं ग्रामीणों को पीने के पानी की विकट समस्या से जूझना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...