रुडकी, सितम्बर 9 -- रुड़की ब्लॉक सभागार में मंगलवार को ग्रामोत्थान रीप परियोजना से जुड़ी समूह की महिलाओं की बहुउद्देशीय स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रीप परियोजना से जुड़कर स्वावलंबी बनीं महिलाओं ने अपनी उन्नति की कहानी सुनाई। वहीं बैठक में सालभर हुए कार्यों पर भी चर्चा की गई। मंगलवार को रुड़की ब्लॉक में एनआरएलएम योजना से गठित ग्रामोत्थान रीप परियोजना के अंतर्गत अनुबंधित नई राहें बहुउद्देशीय स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक बैठक का शुभारंभ बीडीओ सुमन दत्त कुटियाल और ब्लॉक मिशन मैनेजर रोमा सैनी ने किया। एरिया कॉर्डिनेटर हेमंत कुमार ने बताया कि बैठक में एनआरएलएम और रीप के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का भौतिक व वित्तीय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही बैठक में समूहों और ग्राम संगठनों को प्राप्त स्टार्टअप फंड पर चर्...