नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपनी करियर में कई फिल्में की हैं। आमिर खान ने हाल ही में अपनी पहली शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वो अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग हो रहे थे उससे पहले वो कपल काउंसलिंग के लिए गए थे। आमिर ने कहा कि वो कपल काउंसलिंग को लेकर बिल्कुल सहज नहीं थे।जब काउंसलिंग के लिए गए आमिर खान पिंकविला के साथ खास बातचीत में आमिर खान ने बताया, "मैं जब पहली दफा.थेरेपी तो नहीं थी वो। वो काउंसलिंग थी। जब रीना और मैं अलग हो रहे थे तो उस वक्त हम लोग करीबन डेढ़ साल एक मैरिज काउंसलर के पास गए थे। तो वो मेरा पहला अनुभव था, काउंसलिंग और थेरेपी को लेकर।"काउंसलिंग को लेकर सहज नहीं थे आमिर खान उन्होंने आगे कहा, "और मुझे याद है कि मैं उसके सख्त ख...