बिजनौर, नवम्बर 14 -- किरतपुर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल हकीकतपुर प्रयाग के कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला आयोजित किया गया। जिसमें लेमन रेस, सैक रेस, म्यूजिकल चेयर गेम, ड्राइंग सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महानिदेशक स्कूली शिक्षा की ओर से जिले के समस्त कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल मेले के आयोजन के निर्देश दिए गए थे। जिसके अंतर्गत विकासखंड किरतपुर के कंपोजिट स्कूल हकीकतपुर प्रयाग व जीवनपुर के स्कूलों में संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए स्कूल को गुब्बारों झंडियों आदि से सजाया गया था। बच्चों के बीच फ्रॉग रेस, लेमन रेस, सैक रेस, म्यूजिकल चेयर गेम, रंग भरने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों के साथ उनकी माता के लिए भी म्यूजिकल चेयर तथा रंग भरने की प्रतियोगिताए...