अमरोहा, सितम्बर 12 -- हसनपुर, संवाददाता। दूसरे दिन भी गंगा में रीना के शव की तलाश की गई। हालांकि, आज भी कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस मान रही है कि अगर शव के अवशेष भी मिल जाएं तो उनके पास अदालत में प्रस्तुत करने के लिए पुख्ता सबूत होगा। उधर, गिरफ्तार तीनों आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया। थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव कोकापुर निवासी रीना की शादी 10 माह पूर्व थाना रहरा क्षेत्र के गांव वंशी वाला महरपुर निवासी निगम से हुई थी। रीना के पिता धर्मवीर सिंह की मौत हो चुकी है। मां कौशल्या का कहना है कि दहेज में ट्रैक्टर की मांग को लेकर बीते 20 अगस्त को दिन में रीना के साथ मारपीट की गई थी। उसने फोन पर अपने भाई मुकेश को मामले की जानकारी दी थी। 21 अगस्त की सुबह से मुकेश के मोबाइल पर निगम ने फोन करते हुए बताया कि रीना सुबह चार बजे से घर से गायब है। मुकेश ...