अमरोहा, सितम्बर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। हत्या के बाद गंगा में फेंके गए रीना के शव की तलाश में तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम जुट गई। मोटर बोट व स्टीमर से गंगा खंगाली। हालांकि, तीसरे दिन भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली। रहरा थाने में दर्ज मुकदमे के मुताबिक वंशी वाला महरपुर निवासी निगम ने बीती 20 अगस्त की रात पत्नी रीना की हत्या करने के बाद परिजनों के संग मिलकर शव मिट्टी संग चादर में बांधने के बाद गांव के सामने गंगा में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी निगम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने शव को फेंके गए स्थान की जानकारी दी। जिसके आधार पर बुधवार को सीओ दीप कुमार पंत के नेतृत्व में रहरा पुलिस ने गंगा तलाशी। गुरुवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने स्टीमर व मोटर वोट से गंगा में सर्च आपरेशन चलाया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि...