फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित केएल मेहता दयानंद स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता रविवार देर शाम संपन्न हो गई। इस दौरान विधायक धनेश अदलखा मुख्य अतिथि थे। जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमारअग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के लगभग 300 खिलाड़ी ने भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। 60 किलोग्राम भार वर्ग में रीद्धिमा कौशिक प्रथम व वैष्णवी शर्मा द्वितीय रही। 65 किलो में गार्गी भाटिया प्रथम व आविका शर्मा द्वितीय रही। 51 किलो में तरुण यादव ने जीत हासिल की। 79 किलो में ओम तेवतिया, 94 किलो में सुधीर सक्सेना, 60 किलो में अमिति महाजन ने पहला स्थान प्राप्त किया। 70 ...