मेरठ, जून 24 -- मेरठ। प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 23वीं राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन प्रतियोगिता चल रही है। जिसमें मेरठ की रीत राठौर ने महिला वर्ग ऊंची कूद में नया मीट रिकॉर्ड स्थापित कर पहला स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता। रीत राठौर ने 1.81 मीटर की जंप लगाई। दूसरे स्थान पर पंजाब की रिंपल कोर रहीं। उन्होंने 1.63 मीटर की जंप लगाई। तीसरा स्थान बेंगलुरु की अमनदीप कौर को मिला। उन्होंने 1.60 मीटर की जंप लगाई। रीत राठौर कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच गौरव त्यागी से प्रशिक्षण ले रही हैं। रीत राठौर ने इससे पहले खेलो इंडिया मे कांस्य पदक जीता था। वहीं, जूनियर नेशनल 2024 में कांस्य पदक, 2024 में स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक, सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। अभी हाल ही में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ में ...